Delhi Pollution: Delhi में अगले आदेश तक School-Colleges बंद, जानें CAQM के निर्देश | वनइंडिया हिंदी

2021-11-17 1,901

The situation of air pollution in Delhi remains worrying. Pollution is worse in Delhi-NCR. It is not expected to get rid of it even in the next two-four days. In view of the serious pollution situation in the midst of all this, the Commission for Air Quality Monitoring has directed that all schools, colleges and all educational institutions in Delhi and adjoining states should remain closed till further orders. CAQM issued these new instructions on Tuesday.

दिल्‍ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (air pollution) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण से बुरा हाल है. अगले दो-चार दिनों में भी इससे निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. इन सबके बीच प्रदूषण के गंभीर होते हालात को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मॉनिटरिंग (Commission for Air Quality Monitoring ) ने निर्देश दिए हैं कि दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों में सभी स्‍कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्‍थान (schools, colleges and all educational institutions)अगले आदेश तक बंद रहें. ताकि बच्चे प्रदूषण से बच सके। CAQM ने मंगलवार को ये नए निर्देश जारी किए।

#DelhiNCR #CAQM #Pollution #AQI

Videos similaires